लोहरदगा हिंसा में प्रभावित 91 परिवारों को मिलेगा 51 लाख 53 हजार का मुआवजा

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA के समर्थन में जुलूस निकाला गया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: लोहरदगा हिंसा (Lohardaga Violence) से प्रभावित 91 परिवारों को 51 लाख 53 हजार रुपये के मुआवजा वितरण (Compensation Distribution) संबंधी आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA के समर्थन में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हिंसा भड़क गयी थी और जुलूस के दौरान पथराव भी हुआ।

साम्प्रदायिक हिंसा (Communal Violence) में बड़े पैमाने पर क्षति हुई, जिससे 91 परिवार प्रभावित हुए। क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए मामला हाई कोर्ट गया। वहां से पारित आदेश के आलोक में मुआवजे का भुगतान किया जायेगा।

Share This Article