लोहरदगा उर्स से पहले हो जायेगा शहंशाह-ए-लोहरदगा बाबा दुक्खन शाह मजार शरीफ के बुलंद दरवाज़े का निर्माण

Central Desk
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा उर्स से पूर्व शहंशाह-ए-लोहरदगा बाबा दुक्खन शाह मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा का निर्माण पूरा हो जायेगा। आने वाले दिनों में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

बाबा दुक्खन शाह की मजार शरीफ के बुलंद दरवाजा का शिलान्यास हो गया है। अंजुमन के सेक्रेटरी मो सफदर आलम ने कहा कि बाबा दुक्खन शाह मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा आने वाले दिनों में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

अंजुमन इस्लामिया ने बुलंद दरवाजे के निर्माण को लेकर समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है।

अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि लोहरदगा मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा हिंद के महाराजा अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के बुलंद दरवाजे के जैसा ही होगा।

उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया की निगरानी में इस वर्ष लोहरदगा उर्स से पूर्व बुलंद दरवाजा का निर्माण पूरा हो जायेगा। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहली कड़ाही कुरैशी मोहल्ला निवासी मुख्तार कुरैशी ने 41,000 रुपये देकर तथा रेयाज अंसारी ने 37 हजार रुपये में दूसरी कड़ाही की बोली लगायी।

Share This Article