Loharadag Road Accident: सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु चौक के समीप गुरुवार को लोहरदगा (Loharadag) गुमला मुख्य पथ पर अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई थी।
वही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Clinic Health Center) सेन्हा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल महिला को बेहतर इलाज के लिये Sadar Hospital लोहरदगा रेफर कर दिया गया था।
इलाज के क्रम में शुक्रवार को महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान डोका करम टोली निवासी रामपती उरांव के रूप में हुई।