लोहरदगा : एक माह पहले कुएं से बरामद हुई थी महिला की डेड बॉडी, अब अरेस्ट हुआ आरोपी

इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया गया था।

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में कुएं से एक माह पहले एक महिला की डेड बॉडी मिली थी। उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का सबूत छुपाने का मामला दर्ज किया गया था।

अब जाकर इस मामले में शामिल एक अभियुक्त अनूप कुजूर (Anoop Kujur) को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह जानकारी भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार (Gautam Kumar) ने दी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसने महिला का नाम शांति केरकेट्टा बताया है। वह सिमडेगा की रहने वाली थी।

इस कारण कर दी महिला की हत्या

अनूप के अनुसार, वह महिला से करीब दो साल से बात करता था। फिर वह उसके बड़े भाई IRB में पदस्थापित आशीष कुजूर से बात करने लगी। वह मेरे बड़े भाई से शादी करना चाहती थी। लेकिन, मेरा बड़ा भाई शादी नहीं करना चाहता था।

इसके कारण वह केस करने की धमकी देती थी। अनूप के अनुसार महिला की धमकी से आजिज आकर बड़े भाई के साथ योजना बनाई। पहले पत्थर से कूचकर तथा उसके दुपट्टा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को छुपाने की नीयत से बुदू मिंज के कुएं में फेंक दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनूप की स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर हत्या के दिन उसके पहने हुए कपड़े, मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त पत्थर, महिला का बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल का सर्टिफिकेट तथा कपड़ा बरामद किया गया।

Share This Article