Lohardaga Suicide: बगड़ू थाना क्षेत्र के बड़चोरगाई में बुधवार की रात बड़चोरगाई निवासी कालीचन्द उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
परिजनों के अनुसार युवक का गांव के विवाहिता महिला (35) से बीते एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। महिला युवक पर शादी को लेकर लगातार दवाब बना रही थी।
इसी दबाव में युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस गुरुवार को शव को Postmortem के लिए भेजते हुए पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई।