लोहरदगा: जिले के कुडू प्रखंड के बड़कीचांपी स्थित मध्य विद्यालय कुंदगड़ा प्रांगण में आज आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री डॉ. रामेश्वर उराँव शामिल हुए।
डॉ उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते वर्ष सभी गरीब को राशन कार्ड देने का और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित देने का निर्णय लिया।
इसके तहत 15 लाख नए राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार सभी वृद्धों/विधवा/दिव्यांग के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू की जा रही है। अब सभी वर्ग के लोगों को पेंशन मिलेगा।
राज्य में कुल 13 लाख लोगों को पेंशन मिलेगा। पक्का मकान व जमीन वालों को भी पेंशन मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने धान उपजाया है वे अपना धान लैम्प्स/पैक्स में ही बेचें। किसान अपना निबंधन करायें। किसानों को सरकार द्वारा खरीदे गए धान के कुल मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान तुरंत ही उनके बैंक खाते में किया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान तीन माह के भीतर किया जाएगा।
किसानों को भुगतान के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न बैंकों से 16 सौ करोड़ रुपये का ऋण लिया है।