लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के कौआटांड़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया एवं जिम्मनामा बनाकर लोगो के बीच बांट दिया गया।
पशु तस्कर 28 गाय व बैल तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इसकी जानकारी पेशरार थाना प्रभारी को मिली।
उन्होंने उक्त पशुओं को तस्करों से मुक्त करा दिया। मौका पाकर पशु तस्कर वहां से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने जब्त किए गए पशुओं की देखरेख के लिए पशुपालकों के बीच वितरित कर दिया। अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 1/22के तहत केश दर्ज किया गया।
इस संबंध में पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि पशु तस्कर लातेहार थाना क्षेत्र के सतबरवा से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों से होते हुए लोहरदगा एवं अन्य जगहों पर मवेशियों को ले जाने का काम किया जा रहा था, जिसे सूचना मिलते ही पकड़ लिया गया।