लोहरदगा: लोहरदगा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है।
शनिवार को 67 कोरोना संक्रमित पाये गए। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 224 हो गई।
वहीं दस लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लगातार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है।
जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा.शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल लोहरदगा में कोरोना को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
मरीजों के लिए दवाईयां, बेड,चिकित्सा उपकरण तैयार हैं।