लोहरदगा: लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के भंवरो गांव की नाबालिक लड़की के अपहरण करने के मामले पर अखौरी कॉलोनी लोहरदगा निवासी रामदास (35) को भंडारा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
इसमें भंवरो गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत धारा 363 365 366 ए भादवी का आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया गया।