लोहरदगा: जिले में गुरुवार को मवेशी लेकर जा रहे एक पिकअप वैन बीएस कॉलेज स्थित पुलिस पिकेट के पास पलट गया, जिसके बाद वाहन में लदे सभी मवेशी नीचे गिर गए।
गाड़ी पलटने के बाद मवेशी तस्कर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रस्सी में बेतरतीब तरीके से बंधे मवेशियों को मुक्त कराया गया।
मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों का इलाज किया। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त करते हुए मवेशियों को स्थानीय ग्रामीणों के जिम्मे कर दिया गया।
मवेशियों के कान में लगे टैग के जरिये पशुपालक की पहचान की जाएगी। मौके पर एएसआई अरविंद शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ मीरा खलखो मौजूद थे। इधर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।