लोहरदगा: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने आज समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजनांतर्गत जिले के 36 बीपीएल लाभुकों को अनुदानित दर पर मात्र 10 रुपये में एक साड़ी और एक लुंगी या धोती दी।
जिले के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने वस्त्र लाभुक परिवारों को दिया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यह लाभकारी योजना गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के लिए प्रारंभ की गई।
इस योजना के अंतर्गत मात्र 10 रुपये टोकन मनी में लाभुक परिवार को एक लुंगी या धोती और एक साड़ी दी जा रही है, जिसकी बाजार कीमत अधिक है। दिये जा रहे वस्त्र की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है।
स्थानीय स्तर पर सभी पीडीएस डीलर यह सुनिश्चित करें कि सिर्फ सुयोग्य को बिना दिक्कत इसका लाभ मिले।
यह सिर्फ वस्त्र नहीं बल्कि एक सम्मान है।
वर्ष में दो बार इस योजना का लाभ लाभुक परिवार को मिलेगा, जिसका वितरण पीडीएस डीलर के माध्यम से होगा।
मौके पर लाभुकों के अलावा अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।