लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे गांव में रविवार को जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिसमें 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सढ़ावे गांव निवासी स्वर्गीय लदिरा उरांव की पत्नी मीना उरांव ने कैरो थाना पुलिस को दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि सढ़ाबे गांव निवासी दुलिया उरांव, सोगैन उरांव, सरोज उरांव, सौंदी उरांव, जहीर उरांव, सोमो उराइन, चिंता उरांव, मितराज उरांव, बुधवा उरांव, रामनाथ उरांव, किशोर उरांव व मुकेश उरांव उनके साथ गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे।
जबकि 16 अक्टूबर को हुई पंचायत में सभी लोगों की उपस्थिति में मेरा जमीन जिसका खाता संख्या 113 प्लॉट संख्या 627, 628 व 632 का मापी किया जा रहा था। उक्त जमीन मेरे पूर्वजों के नाम से है।
जिसे गांव के ही कुछ लोग विवाद कर जमीन हडपना चाहते हैं। पीड़िता ने कैरो थाना पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि भूमि विवाद को लेकर उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए कपड़ा भी फाड़ दिया।
इस मामले में कैरो थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कांड अंकित करते हुए सढ़ाबे गांव निवासी दुलिया उरांव, सोगैन उरांव, सरोज उरांव, सौंदी. उरांव,. जहीर. उरांव,. सोमो उराइन, चिंता उरांव, मितराज उरांव, बुधवा उरांव, रामनाथ उरांव, किशोर उरांव. व मुकेश. उरांव पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।