लोहरदगा: जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई।
कोलकाता से नेतरहाट जा रही पर्यटकों से भरी कार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क के पास स्थित घर में जा घुसी। इसकी चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
घटना जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव की है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भंडरा-बेड़ो मुख्य मार्ग को कोटा गांव के समीप बाधित कर दिया ।
बताया जाता है कि चालक मार्ग से गुजरते समय कार की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाया। कार अनियंत्रित होकर सड़क के पास स्थित मिट्टी के घर के दीवार को तोड़ते हुए सीधे अंदर चल गई।
इस दौरान घर के भीतर भोजन कर रही बच्ची कार की चपेट में आ गई। दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए भंडरा थाना पुलिस की टीम ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।