लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजनयुक्त 30 बेड डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर का उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) भी किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड की वजह से बीते वर्ष पूरे देश में काफी तबाही हुई।
लोहरदगा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। इस बार कोविड-19 रूप बदल कर ओमिक्रोन के रूप में सामने आया है।
इस महामारी से लड़ने के लिए हम पूरी तरह तैयार और सजग हैं। हमलोगों ने सीसीएल की मदद से चिरी, भण्डरा और सेन्हा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर लिया है।
सदर अस्पताल में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है। जिला में जितनी जरूरत थी उसे देखते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली गई है।
उपायुक्त ने कहा कि चिरी में कोविड-19 के मरीजों के लिए यह अस्पताल इसलिए प्रारंभ किया गया, ताकि सदर अस्पताल में अनावश्यक भीड़ ना हो।
इसे पूर्ण रूप से कोविड अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
अस्पताल परिसर में एसएसए योजना से पीसीसी पथ निर्माण, परिसर के चारों को पेवर ब्लॉक लगाये जाने का कार्य, भूमि समतलीकरण, पानी निकासी, चारों ओर फुटपाथ बनाने का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल परिसर के लिए 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।