लोहरदगा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किस्को प्रखण्ड के परहेपाठ पंचायत भवन में आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो मौजूद रहे। इस मौके पर टोप्पो ने कहा कि सरकार ने लोगों के अधिकार बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है।
उपायुक्त के मुताबिक, अब तक जिले में 17 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं 10 हजार आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है।
उन्होंने अपील की कि लोग अपनी समस्या अवश्य बताएं, जिससे समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके। यह भी बताया कि सरकार जेसलपीएस के माध्यम से हड़िया दारू छोड़ने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी 60 वर्ष के बाद सभी लोगो को पेंशन दी जाएगी ।
पढ़ने वाले सभी बच्चे को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा एवं साइकिल दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग से मिलने वाले लाभ से संबंधित जानकारी लोगो को दी गई।
बीडीओ अनिल कुमार मिंज ने सभी विभागों से मिलने वाले लाभ एवं संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सीओ बूडाय सारू एवं पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा ने विभाग एवं कानून से जुड़ी विभिन्न जानकारियां लोगों को दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन पंचायती राज पदाधिकारी महेश चौहान ने किया।
मौके पर सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लोगों के आवेदन पर त्वरित निष्पादन किया गया।