लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में मंगलवार रात PLFI नक्सलियों (PLFI Naxalites) ने पोस्टर चिपकाए। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।
मसमानो गांव में जिला परिषद द्वारा करीब बीस लाख की लागत से पक्की नाली निर्माण का कार्य की जा रही है। निर्माण कार्य गांव के संवेदक मनोज लाल द्वारा कराया जा रहा है।
PLFI के नाम से पोस्टर चिपकाया गया
नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर कार्य रोकने का निर्देश दिया है। पोस्टर में नक्सलियों ने नाली निर्माण कार्य (Drain Construction Work) घटिया कर पैसा की बर्बादी की बात कही गई है।
साथ हि कार्य में सरकार एवं सरकार के लोग शामिल होने की बात कही है। नक्सलियों ने पीएलएफआई संगठन से इजाजत लेने के बाद हि काम शुरु करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में बुधवार को भंडरा पुलिस के थाना प्रभारी गौतम कुमार (Gautam Kumar) ने बताया कि पोस्टरबाजी में PLFI के नाम से पोस्टर चिपकाया गया है।
प्रथम दृष्टि से यह लगता है की PLFI के नाम से कोई असामाजिक तत्व द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।