लोहरदगा: धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे छत्तर बागीचा निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ विनोद सिंह के घर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 जनवरी को इश्तिहार चस्पा किया है।
एसीजेएम लोहरदगा की अदालत में कुडू थाना कांड संख्या 140/20 में दर्ज आईपीसी की धारा 406, 420, 467 और 468 में आरोपित विनोद सिंह पर जमीन दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने का केस चल रहा है।
कुडू थाना एएसआई अलबीना लकड़ा और संजय कुमार ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से आरोपित के छतर बागीचा स्थित घर और मिशन चौक पर इश्तिहार चिपकाया।
सरेंडर नहीं करने पर आरोपित के खिलाफ कोर्ट द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।