लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला थाना में सभी से पूछताछ जारी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को महिला थाना प्रभारी ज्योत्सफिना हेम्ब्रोम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की घटना में पीड़ित युवती सहित परिजनों ने 26 जनवरी को लोहरदगा महिला थाना पहुंच कर अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए संदेह के आधार पर सात युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वह एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पहुंची हुई थी।
इसी उसी बीच उसके बॉयफ्रेंड ने बात करने के लिए किनारे बुलाया, जहां मौका पाते ही दुष्कर्मियों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल सातों से पूछताछ की जा रही है।