लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के अपहरण मामले में सेन्हा थाना पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नाबालिग की मां के आवेदन पर सेन्हा थाना में सेन्हा निवासी अजमूल अंसारी उर्फ बबलू अंसारी के पुत्र रेहान अंसारी के विरुद्ध सेन्हा थाना कांड संख्या 5/2022 में भादवि की धारा 363, 366(ए), 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
जिस पर सेन्हा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को मध्यप्रदेश के कटनी से सकुशल बरामद कर लिया।
साथ ही मामले में दो आरोपित अजमूल अंसारी उर्फ बबलू के पुत्र रेहान अंसारी एवं सेन्हा निवासी गणोश महतो के पुत्र हेमंत महतो को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपित रेलवे स्टेशन में सिकंदराबाद की टिकट कटवा रहे थे। सेन्हा थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिग को विगत रविवार बहला फुसला कर षड्यंत्र के तहत अपहरण कर लिया गया था।