लोहरदगा सदर अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद हंगामा

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: सदर अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने कहा डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई स्वास्थ्य बच्चे की मौत हो गई।

वहीं, सदर अस्पताल के डीएस का कहना है कि पूरी जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी है तो करवाई की जाएगी।

सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी नयूम अंसारी की पत्नी ने बीती रात एक बच्ची को जन्म दिया था जो नॉर्मल डिलीवरी से हुई थी। सुबह बच्ची को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि डाक्टर की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है। परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया।

Share This Article