लोहरदगा: लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड के रोरद पंचायत भवन में शनिवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ पेशरार बीडीओ अनिल कुमार मिंज एवं सीओ बुड़ाय सारू ने किया । इसके बाद ग्रामीणों के बीच विभिन्न तरह की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर अधिकारियों ने कहा राज्य सरकार ने योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें जिला और प्रखण्ड के अधिकारी समस्याएं सुनेंगे और उसका निराकरण करेंगे। मौके पर कृषि ऋण , पीएम आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन, सिंचाई कूप सहित अन्य योजनाओं का स्वीकृति पत्र दिया गया।