लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के बीआइडी इलाके में पुलिस ने रोशन साहू के गुमटी में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने लगभग तीन किलोग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं इस धंधे में शामिल युवक रोशन साहू को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है और गांजा तस्करी का नेटवर्क खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोहरदगा थाना क्षेत्र के बीआईडी वनवासी कल्याण केंद्र के बगल गुमटी में छापेमारी कर लगभग तीन किलोग्राम का गांजा, छोटा-छोटा प्लास्टिक में गांजा भरा हुआ पाउच 19 पीस, गांजा भर कर पीने वाला कागज करीब 50 पीस, जब्त किया है।
वहां से लोहरदगा निवासी रोशन साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।