लोहरदगा: श्री राणी सती मंडल लोहरदगा के तत्वावधान में श्री राणी सती मंदिर परिसर पर श्री राणी सती दादी जी का मंगसीर बदी नवमी महोत्सव हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी समाज की 21 महिलाओं ने परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा चुनरी ओढ़ कर श्री राणी सती दादी जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया।
दीपों से सजी थाली से दादी जी की आरती उतारी गई तथा उन्हें सुहाग पुड़ा अर्पित किया गया। दादी के भक्तों ने भी अपने घरों से लाए प्रसाद का भोग लगाया, दादी जी के दरबार में भक्ति भाव से सुहागिनों एवं युवतियों ने दादी जी के मंड के सामने बैठ पूजा कर परिवार की खुशहाली की मंगल कामना की।
इस दौरान दादी जी का श्रृंगार किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं ने झोली फैलाकर सुख समृद्धि की कामना के साथ झुंझुनूवाली के दरबार में हाजरी लगाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव प्रसाद राजगढिया, किशोर बंका, पवन पोद्दार, अनुराग पोद्दार, शकुंतला राजगढ़िया, अनीता पोद्दार, ममता बंका, कन्हैया राजगढ़िया, आदि उपस्थित थे।