Palamu Road Accident : पलामू (Palamu) जिले के पाटन प्रखंड के लोई गा गांव में सोमवार की देर शाम एक बाइक ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की पहचान ललहे गांव निवासी रोहित चंद्रवंशी की बेटी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवानी कुमारी अपने फूफा कोदन राम के घर गई हुई थी। जहां सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे एक Bike ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्ची बेहोश होकर गिर गयी।
इसके बाद मुखिया रंजीत यादव उर्फ गुड्डू यादव ने आनन-फानन में बच्ची को किशुनपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Kishunpur Primary Health Center) में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद RIMS रेफर कर दिया। RIMS में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।