नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी हंगामें के कारण दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मंगलवार को सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (President Om Birla) ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की।
इसी बीच कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दल के सदस्य महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन में नारेबाजी करने लगे।
सदस्यों से प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी होने देने का आग्रह किया
अध्यक्ष बिरला (President Birla) ने सदस्यों को सदन में शांति बनाए रखने की अपील की, किंतु विपक्षी सदस्यों ने इसे अनसुना करते हुए नारेबाजी जारी रखी।
बिरला ने कहा कि पिछले सत्र में सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराई गई थी, उस वक्त विपक्षी सदस्यों ने उस पर चर्चा नहीं की।
उन्होंने सदस्यों से प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी होने देने का आग्रह किया। किंतु, विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। सदन में हंगामा बढ़ता देख बिरला ने बैठक भोजनावकाश (lunch break) दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।