लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस व विपक्षी दलों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल व शून्यकाल की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी और बैठक सोमवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक बार के स्थगन के बाद छह बजे दुबारा सदन की कार्यवाही शुरू की और महत्वपूर्ण दस्तावेज पटल पर ऱखवाए।

इस दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल किसान आंदोलन को लेकर नारेबाजी करते रहे। सदन में हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष बिरला ने बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पूर्व, शाम चार बजे सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की गई किंतु विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और हंगामे के कारण बैठक छह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Share This Article