Lok sabha Election 2024: इस साल होनेवाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में B J P वोटरों के सामने अपने अलग और नए अंदाज का परिचय देना चाह रही है।
पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। BJP ने 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इस बार सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं पर बहुत बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने जो अपनी पहली लिस्ट जारी की है उसमें आधे उम्मीदवार 50 से कम उम्र के हैं जबकि BJP ने अपने 20 प्रतिशत सांसदों के टिकट काटे हैं।
PM नरेन्द्र मोदी फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। BJP की ओर से जो पहली लिस्ट जारी की गई है उसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं जबकि चार मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं।
लगभग 47 प्रतिशत उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के बताए गए हैं। पार्टी की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल हैं जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। भाजपा का फोकस ओबीसी कम्यूनिटी पर भी दिखा है।
BJP ने मप्र, यूपी और Chhattisgarh के उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें बरकरार रखा है। वहीं पार्टी ने केरल के मल्लापुरम से मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को मैदान में उतराने का फैसला लिया है।
साल 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से यह पहला मौका है जब BJP ने यहां किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। लिस्ट से पूर्व यूनियन मिनिस्टर हर्षवर्धन (चांदनी चौक) और जयंत सिन्हा का नाम गायब है। दोनों ने लिस्ट जारी होने से पहले सुबह x पर लिखा कि वे उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनकी कुछ और प्रतिबद्धताएं हैं।
बता दें कि इन 195 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट में लगभग 155 सीट वे हैं जो पार्टी ने 2019 के चुनावों में जीती थीं। इस सूची में, पार्टी ने अपने 20 प्रतिशत से अधिक सांसदों को हटा दिया है। सात मंत्री, जो राज्यसभा के सदस्य हैं या जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, उन्हें लोकसभा के चुनाव मैदान में उतारा गया है।
हालांकि अभी तक लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। पिछले चरण के विधानसभा चुनावों में भी BJP ने यही रणनीति अपनाई थी और बहुत हद तक यह कारगर भी रही थी।
पहली सूची जारी होने से पहले ही पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और Hazaribagh से सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी अध्यक्ष से चुनावी राजनीति से खुद को दूर रखने का अनुरोध किया है। जो भी हो, पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद नाराजगी संबंधी भी कुछ-कुछ स्वर उभरने लगा है।