Lok sabha Election 2024: हजारीबाग (Hazaribagh) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मनीष जायसवाल रविवार को Ramgarh पहुंचे।
उन्होंने यहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शहर में सुभाष चौक पर मनीष जायसवाल का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया और कहा कि इस बार हजारीबाग की जनता उन्हें भारी बहुमत से जिताएगी।
मनीष जायसवाल ने भी Social Media पर PM मोदी, अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेताओं को आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि Hazaribagh की जनता एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उनके उम्मीदवार को जीत दिलाएगी।