Lok Sabha Election: झारखंड में लोकसभा के चुनाव चार पेज में होने हैं। BJP के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अभी इंडिया गठबंधन (India Alliance) के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।
इस बीच भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दल समेत सभी निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दी है।
जैसा की विदित है, BJP का कमल का फूल, JMM का तीर-कमान, AJSU का केला, Congress को हाथ चिन्ह है। उसी तरह आम आदमी पार्टी का झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी का हाथी और Communist Party of India को हथौड़ा, हंसिया और सितारा, राजद का लालटेन चिन्ह मिला है।
निर्दलीयों को मिले ये चिन्ह
निर्दलीय उम्मीदवारों को एअर कंडीश्नर, अलमीरा, सेब, ऑटोरिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, चूड़ियां और फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टॉर्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकल पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बक्सा डबल रोटी, ब्रेड टोस्टर, ईटें, ब्रीफकेस, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैल्कुलेटर, कैमरा, कैन शिमला मिर्च समेत अन्य कई चुनाव चिन्ह मिले हैं।