Meeting for Lok Sabha Election: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय में लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य में चार मार्च से सोशल मीडिया अभियान #Iam Verified Voter के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर चार मार्च को किया जाएगा।
किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र (Polling Stations) की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है।
विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामलें प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने जाते है, लेकिन मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण यह मतदान करने से वंचित रह जाता है।
आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करनेके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से #lam Verified Voter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर अधिकारियों ने कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये।
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जेम्स सुरिन, अपर समाहर्ता (नक्सल), सुदर्शन मुर्मू, भूमि सुधार उप- समाहर्ता, मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, प्रक्षिमान उप-समाहर्ता त्रिभुवन सिंह एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित सभी अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।