Lok sabha Election Latehar: लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) के मद्देनजर रांची नम्बर के वाहन से लातेहार (Latehar) जिले के मनिका थाना क्षेत्र में SP अंजनी अंजन ने चेकिंग के दौरान 2.99 लाख रुपया बरामद किया।
SP अंजनी अंजन विधि व्यवस्था को देखने खुद सड़क पर उतरे थे।
बताया जाता है कि जिला में बनाए गए अंतर जिला स्तरीय Checking Point पर यह रुपये बरामद किए गए।
शनिवार की देर रात मनिका थाना के पास SP अंजनी अंजन की मौजूदगी में जांच के क्रम में वाहन (JH-01EN-4483) से अवैध रूप से लेकर जा रहे हैं 2,99, 500 लाख रुपए की बरामदगी की गई।