Ultimatum to Deposit Licensed Weapons: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संपन्न कराने को लेकर रांची जिला प्रशासन में लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने हथियार जमा करने के लिए 24 घंटे का Ultimatum दिया है।
स्पष्ट किया गया है कि अगर तय समय सीमा के अंदर हथियार जमा नहीं किया गया तो हथियार का License Canceled या निलंबित कर दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्धारित तिथि के अंदर हथियार जमा नहीं करने वालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि पिछले माह 30 मार्च तक हथियारों का सत्यापन किया होना था। 3417 लाइसेंसधारियों (Licensees) में मात्र 50 फीसदी ने ही हथियार का सत्यापन कराया था।
उसके बाद 6 अप्रैल तक समय दिया गया था। उसके बाद डेट बढ़ाकर 13 अप्रैल किया गया था। फिर भी लोगों ने हथियार जमा नहीं किया तो DC को Ultimatum देना पड़ा।