Lok Sabha Election : Bihar में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान (Voting) जारी है।
पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 मतदान केंद्र (Polling Booth) बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान 7 बजे सुबह से प्रारंभ हो गया।
चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) हैं जहां 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गया में जहां 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं औरंगाबाद में 9, जमुई में सात तथा नवादा में आठ प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।