नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं सांसद भगवंत मान का सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
बिरला ने सदन को इस बारे में सूचित करते हुए कहा कि उन्होंने भगवंत मान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मान ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से अपना इस्तीफा दिया है, जिसे 14 मार्च से स्वीकृत कर लिया गया है।
आप सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा दिया था।
हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
विधानसभा चुनाव में आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था। शानदार जीत के बाद बुधवार को मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे।