न्यूज़ अरोमा रांची: नाइन एमएम पिस्टल व 30 गोली लेकर फरार सिपाही राजू कुमार को गोंदा पुलिस ने खोज निकाला है। गाेंदा पुलिस के अनुसार वह अपने पैतृक आवास जहानाबाद में है।
इस संबंध में गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने रविवार को बताया कि राजू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
राजू कुमार के एक मित्र ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह जहानाबाद में है और एक दो दिन में रांची आकर सारी बातों का खुलासा करेगा।
गोंदा थाना प्रभारी का कहना है कि उससे पूछताछ करने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा कि पिस्टल व गोली लेकर क्यों लापता हो गया था।
उल्लेखनीय है कि 25 मई 2019 से नाइन एमएम पिस्टल व गोली लेकर फरार सिपाही राजू कुमार के खिलाफ पुलिस लाइन रांची के शास्त्रागार प्रभारी दशरथ मुर्मू ने शनिवार को गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
सीएम के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी का था बॉडीगार्ड
सिपाही के फरार होने के बाद पुलिस लाइन की ओर से गोंदा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
इसमें बताया गया है कि रांची जिला बल का सिपाही-713 राजू कुमार 25 मई 2019 के बाद से पिस्टल लेकर फरार हो गया है।
वह पूर्व में सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रभारी डीएसपी अविनाश कुमार के अंगरक्षक के रूप में नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 392 आर्सनल नंबर 18452336) और 30 राउंड गोलियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था।
मोबाइल नंबर पर नहीं हो पा रहा कांटैक्ट
फरार सिपाही राजू कुमार के मोबाइल नंबर 9771259021 और 8271686863 से संपर्क करने पर बातचीत नहीं हो पा रही है।
इसके बाद उसके सर्विस बुक में दर्ज लोअर बाजार स्थित कांटाटोली के पते पर सत्यापन करने पर कोई जानकारी नहीं मिली।
पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
सिपाही राजू के फरार रहने और नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 211, आर्सनल नंबर 16223944) और 30 गोलियां लेकर वापस जमा नहीं करने के आरोप में सिपाही को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।