नई दिल्ली : लोकसभा में सत्ता पक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं बन सकते। सावरकर ने 28 साल जेल में काटे थे।
राहुल गांधी पर दुबे का निशाना
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का मानहानि मुकदमा मामले में अंतिम निर्णय अभी नहीं आया है।
राहुल कहते हैं कि माफी नहीं मांगूंगा। राहुल माफी क्यों मांगेंगे? मोदी (Modi) तो छोटी जाति के हैं, OBC हैं। राहुल कहते हैं कि वह सावरकर नहीं हैं। राहुल जी, आप सावरकर हो भी नहीं सकते। सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे
यह प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ है
No confidence motion पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसे लाने का मकसद बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है।
उन्होंने नेशनल हेराल्ड (National Herald) का मुद्दा उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से ऐसे मामलों जिन पर विपक्ष सरकार को निशाना बना रहा है, उन्हें Congress के समय खोला गया था।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ है, उस आदमी के खिलाफ है, जिसने लोगों को घर, पीने का पानी और शौचालय दिया। यह गरीबों के खिलाफ है।
मोदी ने किए कई विकास कार्य
मोदी सरकार (Modi government) के दौरान हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बहन की 1993 में डॉक्टर न होने की वजह से मौत हो गई थी।
आज उन्हें गर्व है कि मोदी सरकार ने उनके लोकसभा क्षेत्र में AIMS की स्थापना की है। उन्होंने खुद को मणिपुर से जोड़ा और कहा कि उनके अंकल वहां रहे हैं और वे घायल भी हुए हैं।