लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की दूसरी बार सर्जरी के कारण गर्मियों तक खेल से दूर रहेंगे। ऐसे में वह मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार आर्चर की हाल ही में सर्जरी हुई थी। ईसीबी ने कहा, ‘‘यह सर्जरी उनकी दाहिनी कोहनी में लंबे समय से जारी दर्द के कारण की गयी थी।
’’ इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले नौ महीनों से शीर्ष स्तर में नहीं खेला है। इसी कारण वह एशेज सहित सभी मुकाबले से आगे हैं। मई में चोट के कारण आर्चर को आईपीएल से हटना पड़ा था।
उसके बाद से ही आर्चर का ऑपरेशन हुआ। उन्हें इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते समय एक बार फिर कोहनी में दर्द उठा जिसके कारण उनकी दोबारा सर्जरी हुई है।