लंदन: दुनिया में बहुत से ऐसे मर्द होते हैं जो किसी शारीरिक समस्या के कारण पिता नहीं बन सकते। लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ऐसे हैं, जो अब तक 129 बच्चों के पिता बन चुके हैं।
इस व्यक्ति की इन दिनों 66 वर्षीय क्लाइव जोन्स की ब्रिटेन में खूब चर्चा हो रही है। वह पेशेवर स्पर्म डोनर हैं।
66 साल के क्लाइव जोन्स पिछले 10 सालों से स्पर्म डोनेशन का काम कर रहे हैं। उनके इस योगदान से वह अब तक 129 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता बन चुके हैं और जल्द ही उनके 9 बच्चे और पैदा होने वाले हैं जिसके बाद वह 138 बच्चों के पिता बन जाएंगे।
क्लाइव का कहना है कि वह 150 बच्चों के पिता बनने के बाद इस काम को अलविदा कह देंगे। मगर ये सब कुछ क्लाइव के लिए इतना आसान नहीं है।
क्लाइव आधिकारिक रूप से स्पर्म डोनर नहीं बन सकते हैं, क्योंकि ब्रिटेन में डोनर बनने की अधिकतम आयु 45 वर्ष है। इस वजह से वह फेसबुक के जरिए अपने ग्राहकों से जुड़ते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं।
बड़ी बात यह है कि वह अपनी इस सर्विस के लिए कोई पैसे नहीं चार्ज करते। उनका कहना है कि उन्हें किसी को खुशी देकर, किसी का परिवार बसाकर बहुत खुशी मिलती है।
उनको यह आइडिया 9-10 साल पहले अखबार में एक आर्टिकल पढ़कर आया जब उन्होंने देखा कि लोगों को बिना बच्चे के कितना मानसिक दर्द झेलना पड़ता है।
ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एंब्रयोलॉजी अथॉरिटी ने क्लाइव की इस हरकत पर एक चेतावनी जारी की है।
दरअसल, क्लाइव स्पर्म डोनेशन का काम अपनी वैन से चलाते हैं और अथॉरिटी के सख्त निर्देश हैं कि सभी डोनर्स और मरीजों को ब्रिटेन की लाइसेंस्ड क्लिनिक के माध्यम से ही स्पर्म डोनेशन और खरीदने का काम करना होगा।
अथॉरिटी का कहना है कि क्लिनिक के जरिए ऑपरेट करने से डोनर और ग्राहक दोनों को स्पर्स डोनेशन के इफेक्ट, और अन्य जरूरी बातें बताई जा सकती हैं।
क्लाइव का इस बारे में कहना है कि वो वैन से ऑपरेट कर सीधे अपने ग्राहकों को स्पर्म थमा देते हैं।