लंदन: किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने बूस्टर डोज देने को मंजूरी दी है।
इसके तहत सोमवार से 16 और 17 साल आयुवर्ग के किशोर अपनी बूस्टर खुराक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
ब्रिटेन में टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति की ओर से अब तक टीके की तीसरी खुराक 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों या कोविड-19 के अत्याधिक जोखिम की चिकित्सा श्रेणी वाले किशोरों के लिए ही प्रस्तावित है।
हाल ही में इसका दायरा बढ़ाकर बूस्टर खुराक के लिए 16 और 17 साल के किशोरों को भी अनुमति दी गई है।
एनएचएस ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि 16 और 17 साल आयुवर्ग के प्रत्येक किशोर को आने वाले दिनों में टीके की तीसरी खुराक दी जाएगी।
हालांकि, ऐसे किशोर ही टीके की बूस्टर खुराक ले सकते हैं जिन्होंने तीन महीने पहले दूसरी खुराक ली है।
एनएचएस टीकाकरण कार्यक्रम की भारतीय मूल की उप प्रमुख निकी कनानी ने कहा कि एनएचएस कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का दायरा एक बार फिर बढ़ाते हुए सोमवार से 16 और 17 साल आयुवर्ग के किशोर अपनी बूस्टर खुराक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही देशभर में टीकाकरण केंद्रों पर सीधे जाकर भी खुराक ली जा सकती है।