मुंबई : पिछले काफी समय से बीमार चल रहे अभिनेत्री गौहर खान के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अभिनेत्री गौहर खान और उनका पूरा पिछले काफी समय से उनकी देखभाल कर रहे थे। गौहर के पिता की मौत की जानकारी उनकी मित्र प्रीति सिमोस ने शेयर की।
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की मेन इमेज को भी चेंज कर दिया है। उन्होंने एक मोमबत्ती की तस्वीर अपडेट की है।
देर रात तक अस्पताल के कमरे की सेल्फी शेयर करते हुए गौहर ने फैंस से अपने पिता के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। गौहर के पिता किस बीमारी से ग्रसित थे, यह पता नहीं चल सका है।
प्रीति सिमोस ने गौहर के पापा का एक वीडियो शेयर कर लिखा है- मेरे गौहर के पापा। जिस आदमी से मैंने प्यार किया। जो शान से जिए। और जिन्हें गर्व के साथ हमेशा याद किया जाएगा।
परिवार को ताकत और प्यार। गौहर खान ने बताया उनके लिए घर और काम को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।
पिता की देखभाल को लेकर वह बहुत चिंतित हैं।
गौहर अपने पिता के सबसे करीब थीं। आपको बता दें कि हाल ही में गौहर ने अपने पापा से साथ अपनी शादी की एक इमोशनल तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपने पापा को गले लगती दिख रही हैं।
उस तस्वीर को साझा करते वक्त गौहर ने अपने पापा को सबसे ताकतवर भी बताया।