नई दिल्ली : Delhi की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बाहर सरेंडर (Surrender) करने आए कैदियों की शुक्रवार को लंबी लाइनें देखी गई।
कैदियों में होड़ लगी है कि कौन पहले जेल में दाखिल हो जाए।
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर 4683 कैदियों की रिहाई की गई थी।
इसमें 1184 कैदी दोषी करार दिए गए थे, जबकि अन्य विचाराधीन कैदी थे।
लेकिन इनमें से अधिकतर कैदियों ने अब तक जेल में वापस Surrender नहीं किया था।
Supreme Court ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिया
इसके बाद 24 मार्च को Supreme Court ने सख्ती दिखाते हुए आदेश दिया कि जेल से बाहर आए सभी कैदियों को 15 दिन के अंदर जेल जाकर सरेंडर करना होगा।
Surrender करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है।
इसके बाद 7 अप्रैल को सरेंडर करने की होड़ लग गई, अब तक 1768 कैदी Surrender कर चुके हैं। हालांकि अभी भी बहुत कैदी Surrender करने नहीं पहुंचे हैं।