संक्रमण को देखते हुए पलामू में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, परेड का प्रदर्शन झांकियों की भी होगी प्रस्तुति

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाईन स्टेडियम में मुख्य समारोह में पूर्वाह्न 09:05 बजे झंडोत्तोलन होगा।

झंडोत्तोलन के दौरान परेड का प्रदर्शन, झांकियों की प्रस्तुति होगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पूर्वाहन दस बजे, पलामू समाहरणालय में पूर्वाहन 10:20 बजे झंडोत्तोलन होगा।

इसके बाद सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्य समारोह में राष्ट्रगान के लिए 10वीं कक्षा के उपर की छात्राओं को शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम या अन्य गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता व शामिल करने पर मनाही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोविड-19 के मद्देनजर प्रभात फेरी व शोभा यात्रा व तिरंगा यात्रा निकालने पर रोक रहेगी।

सभी जगहों पर मास्क पहनने, सैनेटाइजेशन इत्यादि कोविड -19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Share This Article