अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

अतीक के बेटे असद, अतीक अहमद और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही शाइस्ता फरार

News Desk
2 Min Read

प्रयागराज: Prayagraj Police ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen), अतीक के करीबी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, UP पुलिस शाइस्ता परवीन के नाम पर 50 हजार रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी- Lookout notice issued against Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen, Guddu Muslim and Sabir

पुलिस गुड्डू मुस्लिम का पता नहीं लगा पा रही

तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर का पता नहीं लगा पा रही है। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि वे देश से बाहर भाग सकते हैं। इसी को लेकर इन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने पहले इस संबंध में अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी थी और इसी के आधार पर तीनों को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। Notice की अवधि 1 साल के लिए होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी- Lookout notice issued against Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen, Guddu Muslim and Sabir

शाइस्ता, गुड्डू, साबिर की तलाश में छापेमारी जारी

सभी इमिग्रेशन चेकप्वॉइंट्स (Immigration Checkpoints) को लुकआउट नोटिस (LookOut Notice) भेज दिया गया है। अगर वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा।

बता दें कि UP पुलिस ने 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर इनाम दोगुना कर दिया। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम रखा है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी- Lookout notice issued against Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen, Guddu Muslim and Sabir

पुलिस ने कौशाम्बी में छापेमारी भी की थी

UP पुलिस ने 19 अप्रैल को शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छापेमारी (Raid) भी की थी।

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। अतीक के बेटे असद, अतीक अहमद और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही शाइस्ता फरार है।

Share This Article