देवघर में आटो चालक के घर नकदी और सामान की लूट

चंदन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। रॉड से उसके ऊपर प्रहार किया गया, जिस कारण वह घायल हो गया

News Desk
1 Min Read

देवघर: जिले के कुंडा थाना (Kunda Thana) क्षेत्र के ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव निवासी आटो चालक चंदन गुप्ता (Chandan Gupta) के घर शनिवार देर रात अपराधियों ने नकदी व अन्य सामान की डकैती कर ली।

घटना के संबंध में चंदन गुप्ता की पत्नी ममता देवी (Mamta Devi) ने बताया कि रात के करीब दो बजे वे लोग अपने निमार्णाधीन घर में सोए हुए थे। एक कमरे में वह और पति और दूसरे कमरे में दो बेटी व एक बेटा सोए थे।

इस बीच दरवाजा की कुंडा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। पति ने दरवाजा खोला तो करीब छह अपराधी जबरन घर के अंदर घुस गए।

लूटपाट करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए

चंदन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। रॉड से उसके ऊपर प्रहार किया गया, जिस कारण वह घायल हो गया।

अपराधियों (Criminals) ने घर से करीब दो लाख नकदी, मंगलसूत्र, कपड़ा आदि चोरी कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पैसा वे लोग घर बनाने के लिए बैंक से निकालकर रखे थे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था और ये पैसा उसी काम के लिए था। लूटपाट करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

TAGGED:
Share This Article