धनबाद में मुर्गा व्यवसायी से एक लाख की लूट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा धनबाद: बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह हीरक पुल शमशान काली घाट के समीप मुर्गा व्यवसायी नावागढ़ बस्ती खरखारी निवासी प्रकाश वर्मा तथा राजेश रवानी से अपराधियों ने सोमवार की रात लगभग एक लाख रूपये लूट लिए।

प्रकाश वर्मा ने बताया कि वह अपने साथी राजेश रवानी के साथ लगभग 1 लाख रूपये लेकर दोनों मुर्गा लाने तेलो बोकारो के मुरारी श्रमिक कॉलोनी जा रहे थे।

तभी दो बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछे से दोनों तरफ से ऑटो को रूकवा कर हमला कर दिया और रूपये लेकर फरार हो गये। बरोरा पुलिस पूरे मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।

Share This Article