नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी अमेजन Amazon की भारतीय इकाई अमेजन सेलर सर्विसेज का घाटा वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 5,849.2 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी पंजीयक के पास दी गई सूचना के अनुसार अमेजन Amazon सेलर सर्विसेज को 2018-19 में 5,685.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली टोफलर के अनुसार अमेजन Amazon सेलर सर्विसेज की आय 2019-20 में इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 43 प्रतिशत बढ़ी है।
सूचना के अनुसार कंपनी उन्नत प्रौद्योगिकी और नए केंद्र (फुलफिलमेंट सेंटर) खोलने में निवेश जारी रखेगी।