गिरिडीह में प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

फैक्टरी के मालिक मिंटू बरनवाल ने करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मशीनरी के अलावा ICSE, CBSE, MBBS समेत कई अन्य कोर्स की महंगी किताबों का स्टॉक राख हो गया

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह जिले (Giridih District) के पचम्बा थाना (Pachamba Police Station) इलाके के परसाटांड़ गांव में कॉपी-किताब छापने वाली आर्यन फैक्टरी (Printing Press) में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई।

इसे बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार तड़के इस पर काबू पाया जा सका।

मिंटू बरनवाल ने करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा किया

फैक्टरी के मालिक मिंटू बरनवाल ने करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मशीनरी के अलावा ICSE, CBSE, MBBS समेत कई अन्य कोर्स की महंगी किताबों का स्टॉक राख हो गया।

Share This Article