Palamu Accident: पलामू जिले के जपला नबीनगर मुख्य नहर मार्ग पर लोटनिया गांव (Lotaniya Village) के समीप एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे कार चालक घायल हो गया।
जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल चालक ने नहर के बेड लेबल पर जाकर वाहन खड़ा किया।
इसके बाद घायल कार चालक को इलाज के लिए ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद (Hussainabad) भेजने की बात कही। लेकिन चालक वहां के किसी भी अस्पताल में नहीं पाया गया।
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दंगवार OP पुलिस ने कार को जब्त किया। हालांकि सूखी नहर से कार को बाहर निकालने के लिये पुलिस हाइड्रा वाहन बुलाने का प्रयास कर रही है।
दंगवार ओपी प्रभारी Sanjay Yadav ने बताया कि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया है। जिसके कारण फिलहाल चालक का नाम पता कुछ भी ज्ञात नहीं है।