अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटल में जोरदार ब्लास्ट

News Aroma Media
2 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी (Capital) काबुल (Kabul) के एक होटल पर जोरदार हमला हुआ है।

जिस होटल (Hotel) पर हमला हुआ, वहां अधिकांश चीनी नागरिक (Chinese Citizen) रुके थे। हमले के कारण हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गयी।

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी (Capital) काबुल (Kabul) के शहरनाउ क्षेत्र में स्थित होटल स्टार-ए-नव (Star-a-Nav) में सोमवार दोपहर अचानक तेज धमाका हुआ।

Kabul Hotel blast

प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को ले जाए जाने की जानकारी दी

धमाके के कारण होटल (Hotel) के आसपास हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि निचली मंजिल से उठा धुआं बहुमंजिले होटल के ऊपर तक उठता दिखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

होटल की इमारत के शीशे टूट गए और आसपास हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस व अग्निशमन दल की टीम ने जाकर आग पर नियंत्रण के प्रयास किए।

इस पूरी मशक्कत में घंटों लग गए। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली, किन्तु प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को (Hospital) ले जाए जाने की जानकारी दी है।

Kabul Hotel blast

कुछ लोगों ने घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग  की

बताया गया कि काबुल (Kabul) के जिस होटल पर हमला हुआ है, उसमें अधिकांश चीनी नागरिक(Chinese Citizen) रुके हुए थे।

यह इलाका काबुल (Kabul) का पॉश इलाका (Posh Area) माना जाता है और आसपास चीन के व्यापारियों की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस का मानना है कि चीनी नागरिकों (Chinese Citizen) को निशाना बनाकर हमला किया गया है।

Kabul Hotel blast

इस दौरान तेज धमाका हुआ और कुछ लोगों ने घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) भी की। आसपास काफी दूर तक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। बताया गया कि हमलावर होटल के भीतर मौजूद हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं।

Share This Article