कीव: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) और आसपास के क्षेत्र में सोमवार तड़के जोरदार धमाकों की आवाज (Loud Bangs) से लोग दहल गए।
इससे पहले कीव क्षेत्र के गवर्नर (Governor) ओलेक्सी कुलेबा (Oleksiy Kuleba) ने ड्रोन हमलों की आशंका जताई थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे (Energy Infrastructure) को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव (Kharkiv) में घंटों बिजली गल रही थी।
शुक्रवार को रूसी सेना (Russian army) की तरफ से 70 से ज्यादा मिसाइलें (Missiles) दागी गई थीं और ड्रोन हमले किए गए थे। इन हमलों में कम से कम नौ बिजली संयंत्रों (Power Plants) को नुकसान पहुंचा था और तीन लोगों की मौत हो गई थी।
ज्यादा तर आबादी बिजली-पानी से वंचित
रूसी हमलों के बाद देश के बड़े हिस्से में बिजली गुल है। यूक्रेन ठंड से कांप रहा है। बहुमंजिली इमारतों (Multi-Storey Buildings) में रहने वाले लोग घर छोड़कर वर्षा-बर्फबारी के बीच सुरंगों, बेसमेंट अन्य सुरक्षित स्थानों पर रात गुजार रहे हैं।
शुक्रवार को हुए रूस के मिसाइल (Russian Missiles) हमलों ने यूक्रेन की स्थिति और खराब कर दी है। राजधानी कीव में 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बिजली-पानी से वंचित है।
राष्ट्रपति और सैन्य कमांडर की बैठक
इस बीच रूसी राष्ट्रपति (president) व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैन्य कमांडरों (Military Commanders) से बातचीत की है। पुतिन ने युद्ध और उससे पैदा हुई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की है।
इस बैठक में यूक्रेन में रूसी सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर सर्गेई सुरोविकिन ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि ठंड के मौसम में यूक्रेन में रूस के हवाई हमले और बढ़ेंगे।